पाठ :१
रासयनिक अभिक्रिया एवं उनके प्रकार पाठ का सारांश : रासायनिक अभिक्रियाएँ वह अभिक्रियाएँ होती हैं जिनमे पदार्थो के अणुओ के संगटन तथा संरचना में परिवर्तन होता हैं जिनके कारण पदार्थो के गुण परिवर्तित हो जाते हैं। (१ ). योगात्मक अभिक्रिया : जिनमे दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके केवल एक पदार्थ बनाते हैं योगात्मक अभिक्रिया कहलाती हैं।
C + O₂ → CO₂ (२ ). प्रतिस्थापन अभिक्रिया : जिनमे किसी यौगिक के अणु के किसी एक परमाणु या परमाणु के समूह के स्थान पर कोई दूसरा परमाणु का समूह आ जाता हैं प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहलाती हैं
CuSO₄ + F e → FeSO₄ + Cu
(३ ). अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया : जो अभिक्रिया केवल एक ही दिशा में संम्पन हो सकती हैं अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया कहलाती हैं।
NaCL + AgNO₃ → NaNO₃ +AgCL
(४ ). उत्क्रमणीय अभिक्रिया : जो अभिक्रियाएँ सामान परिस्थियों में दोनों दिशाओं में सम्पन हो सकती हैं उत्क्रमणीय अभिक्रिया कहलाती हैं।
3Fe + 4H₂O ⇄ Fe₃O₄ + 4H₂
(५ ). अपघटन अभियक्रिया : जिस अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया में पदार्थ के अणु उष्मा या विद्युत के प्रभाव में दो या दो से अधिक सरल अणुओ में विभाजित हो जाते हैं अपघटन अभिक्रिया कहलाती हैं।
2KCLO₃ → 2KCL + 3O₂
(६ ). वियोजन अभिक्रिया : वह अभिक्रिया जिसमे किसी पदार्थ के अणु दो या दो अधिक सरल अणुओ से विभाजित हो जाते हैं वियोजन अभिक्रिया कहलाती हैं।
PCL₅ →PCL₃ + CL₂
(७ ). उष्माक्षेपी अभिक्रिया : जिन अभिक्रियाओं में उष्मा मुक्त होती हैं उष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती हैं।
2H₂ + O₂ → 2H₂O + 136.8 किलो कैलोरी
(८ ). ऊष्माशोषी अभिक्रिया : जिन अभिक्रियाओं में उष्मा अवशोषतीत होती हैं ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहलाती हैं।
N₂ + O₂ + 42.0 किलो कैलोरी → 2NO
(९ ). उपचयन अभिक्रिया : अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीज़न की वृद्धिं होने को उपचयन कहा जाता हैं।
2Cu + O₂ → 2CuO
(१० ). अपचयन अभिक्रिया : अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में से ऑक्सीजन का हास होने को उसका अपचयन कहा जाता हैं।
2CuO + H₂ → Cu + H₂O
English Translation :
Lesson :1
Chemical Reactions and Their Types Lesson Summary: Chemical reactions are reactions in which the composition and composition of molecules of substances change, due to which the properties of substances change. (1). Summative reaction: In which two or more substances combine and form only one substance, it is called additive reaction.
C + O₂ → CO₂
(2). Replacement reaction: In which one atom or group of atom of a compound molecule is replaced by another atom, it is called substitution reaction.
CuSO₄ + F e → FeSO₄ + Cu
(3). Nonreversible Reaction: Reactions that can only occur in one direction are called irreversible reactions.
NaCL + AgNO₃ → NaNO₃ + AgCL
(4). Reversible Reactions: Reactions that can occur in both directions in the same conditions are called reversible reactions.
3Fe + 4H₂O ⇄ Fe₃O₄ + 4H₂
(5). Decomposition reaction: The irreversible reaction in which a molecule of a substance splits into two or more simple molecules under the influence of heat or electricity is called a decomposition reaction.
2KCLO₃ → 2KCL + 3O₂
(6). Disjunction reaction: The reaction in which the molecules of a substance divide into two or more simple molecules is called a dissociation reaction.
PCL₅ → PCL₃ + CL₂
(7). Exothermic Reaction: Reactions in which heat is liberated are called exothermic reactions.
2H₂ + O₂ → 2H₂O + 136.8 kcal
(8). Endothermic Reaction: Reactions in which heat is absorbed are called endothermic reaction.
N₂ + O₂ + 42.0 kcal → 2NO
(9). Oxidation reaction: Oxygen increase in a substance during the reaction is called oxidation.
2Cu + O₂ → 2CuO
(10). Reduction reaction: Loss of oxygen from a substance during the reaction is called its reduction.
2CuO + H₂ → Cu + H₂O






Nice
ReplyDelete