Showing posts with label Education for 10th class Chemistry Science. Show all posts
Showing posts with label Education for 10th class Chemistry Science. Show all posts

Tuesday, July 7, 2020

Education for 10th class Chemistry Science

➤विरंजक चूर्ण के औद्योगिक निर्माण की बैचमान विधि : 
विरंजक चूर्ण बुझे चूने  Ca(OH)₂ पर क्लोरीन CL₂ गैस प्रवाहित करके बनाया जाता है। 
Ca(OH)₂ + CL₂ → CaOCL₂ + H₂O

➤बैचमान विधि ; 
यह सयंत्र एक मीनार की आकृति का होता है जिसमे बीच में लगी एक छड़ में कई चर्खिया लगी होती है। इसमें ऊपर की और से बुझा हुआ चूना वायु की सहायता से डाला जाता है तथा नीचे की और से क्लोरीन गैस तथा गर्म वायु प्रवाहित की जाती है। इस विधि में क्लोरीन तथा बूझे हुए चुने की क्रिया से ब्लीचिंग पाउडर बनता है जो नीचे के भाग से बाहर निकलता रहता है। 

➤उपयोग :
 1. ब्लीचिंग पाउडर विभिन्न पदार्थो में उपस्थित कुछ योगिको के साथ क्रिया करके क्लोरीन या ऑक्सीज़न बनाता है जो प्रबल ऑक्सीकारक होने के कारण उन पदार्थो के रंगो को उड़ा देती है अतः ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग विभिन्न पदार्थो (कपड़ों , फर्नीचर , कागज आदि ) के रंगो को उड़ाने में किया जाता है।  इस कारन इसे विरंजक चूर्ण कहते है। 
2. इसका उपयोग जीवाणुनाशक का रूप में तथा कुछ योगिको को बनाने में भी किया जाता है। 

Monday, July 6, 2020

Education for 10th class Chemistry Science[NCERT]

➤विरंजक चूर्ण बनाने की हेजनक्लेवर विधि : 
इस विधि में कई खोखले बेलन होते है जिनमे बीच में लगी छड़ो में कई विलोडक लगे होते है। इन बेलनों का सम्बन्ध एक दूसरे से इस प्रकार होता है की इनमे भरे पदार्थ एक दूसरे में आ - जा सकते है। ऊपरी बेलन में से बुझा हुआ चूना डालने पर निचले बेलन में से क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर तथा विलोडको को चलाने पर क्लोरीन तथा बुझे हुए चूने की क्रिया होती है तथा ब्लीचिंग पाउडर बन जाता है।



➤रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण :
 शुष्क बुझे चूने Ca(OH)₂ पर क्लोरीन CL₂ गैस प्रवाहित करके ब्लीचिंग पाउडर CaOCL₂ या विरंजक चूर्ण बनाते है। 
Ca(OH)₂ + CL₂ → CaOCL₂ + H₂O 

➤मुख्य रासायनिक गुण : 

1. तनु अम्लों से क्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर क्लोरीन गैस मुक्त करता है। 
CaOCL₂ + H₂SO₄ → CaSO₄ + H₂O + CL₂
CaOCL₂ + 2CH₃COOH → Ca(CH₃COO)₂ + H₂O + CL₂

2. जल के साथ अभिक्रिया करके यह नवजात ऑक्सीज़न बनता है जो विरंजन का कार्य करती है। 
2CaOCL₂ + 2H₂O ⇋ CaCL₂ + Ca(OH)₂ + 2HCLO 
HCLO ⇋ HCL + O



Top most question Chemistry Science 12th class [NCERT2020]

➤औसत वेग : किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित अभिकारक या उत्पाद के सान्द्रण के प्रति ईकाई समय में होने वाले परिवर्तन को उस अभिक्रिया का औसत...