Monday, July 6, 2020

Education for 10th class Chemistry Science[NCERT]

➤विरंजक चूर्ण बनाने की हेजनक्लेवर विधि : 
इस विधि में कई खोखले बेलन होते है जिनमे बीच में लगी छड़ो में कई विलोडक लगे होते है। इन बेलनों का सम्बन्ध एक दूसरे से इस प्रकार होता है की इनमे भरे पदार्थ एक दूसरे में आ - जा सकते है। ऊपरी बेलन में से बुझा हुआ चूना डालने पर निचले बेलन में से क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर तथा विलोडको को चलाने पर क्लोरीन तथा बुझे हुए चूने की क्रिया होती है तथा ब्लीचिंग पाउडर बन जाता है।



➤रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण :
 शुष्क बुझे चूने Ca(OH)₂ पर क्लोरीन CL₂ गैस प्रवाहित करके ब्लीचिंग पाउडर CaOCL₂ या विरंजक चूर्ण बनाते है। 
Ca(OH)₂ + CL₂ → CaOCL₂ + H₂O 

➤मुख्य रासायनिक गुण : 

1. तनु अम्लों से क्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर क्लोरीन गैस मुक्त करता है। 
CaOCL₂ + H₂SO₄ → CaSO₄ + H₂O + CL₂
CaOCL₂ + 2CH₃COOH → Ca(CH₃COO)₂ + H₂O + CL₂

2. जल के साथ अभिक्रिया करके यह नवजात ऑक्सीज़न बनता है जो विरंजन का कार्य करती है। 
2CaOCL₂ + 2H₂O ⇋ CaCL₂ + Ca(OH)₂ + 2HCLO 
HCLO ⇋ HCL + O





English Translation ; 
 ➤Hejnclaver method of making bleaching powder:
 In this method there are many hollow cylinders in which there are many deleters in the middle sticks. These cylinders are related to each other in such a way that the filled materials in them can come into each other. Chlorine and quenched lime are formed when the quenched lime from the upper cylinder is poured through the lower cylinder and the wilco is run and bleaching becomes powder.


➤Equation for Chemical Reaction: 
Bleaching powder forms CaOCL₂ or bleaching powder by flowing chlorine CL₂ gas on dry extinguished lime Ca (OH) ₂.
Ca (OH) ₂ + CL₂ → CaOCL₂ + H₂O

➤Main Chemical Properties:

1. Acting with dilute acids, bleaching powder releases chlorine gas.
CaOCL₂ + H₂SO₄ → CaSO₄ + H₂O + CL₂
CaOCL₂ + 2CH₃COOH → Ca (CH₃COO) ₂ + H₂O + CL₂

2. It reacts with water to produce nascent oxygen which acts as bleaching.
2CaOCL₂ + 2H₂O ⇋ CaCL₂ + Ca (OH) ₂ + 2HCLO
HCLO ⇋ HCL + O

No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me now

Top most question Chemistry Science 12th class [NCERT2020]

➤औसत वेग : किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित अभिकारक या उत्पाद के सान्द्रण के प्रति ईकाई समय में होने वाले परिवर्तन को उस अभिक्रिया का औसत...