Wednesday, July 8, 2020

Education for 12th class Chemistry Science[NCERT]

➤ठोस अवस्था : ठोस में उसके घटक कण निश्चित बिन्दुओ पर स्थित होते है तथा अपने - अपने निश्चित बिन्दुओ के इधर - उधर कंम्पन करते रहते है , परन्तु अपने स्थान को स्थाई रूप से नहीं छोड़ते है। ठोस कहलाते है। 

➤ठोसों का वर्गीकरण : ठोसों को दो भागो में विभाजित किया गया है। (1) क्रिस्टलीय ठोस (2) अक्रिस्टलीय ठोस 

(1.) क्रिस्टलीय ठोस : अधिकांश ठोस तत्व व यौगिक क्रिस्टलीय ठोस है। कार्बन तथा अन्य ठोस अधातुए , कॉपर ,सिल्वर व अन्य ठोस धातुएँ , सोडियम क्लोराइड , कैल्सियम फ्लुओराइड , बर्फ आदि लवण  क्रिस्टलीय ठोस है। 
 
(2.) अक्रिस्टलीय ठोस : कुछ पदार्थ जैसे काँच शीतलन पर क्रिस्टलीत नहीं होते है, परन्तु स्थाई रूप से अतिशीतित अवस्था में रहते है। ऐसे ठोस पदार्थ अक्रिस्टलीय ठोस कहलाते है। काँच ,रबर ,मोम , बटर , प्लास्टिक , स्टार्च आदि कई पदार्थ अक्रिस्टलीय ठोस है।


➤बहुरूपता : किसी पदार्थ के दो या अधिक क्रिस्टलीय रूप हो सकते है। किसी पदार्थ के दो या अधिक क्रिस्टलीय रूपों को बहुरूपी रूप या बहुरूपक कहते है। तथा किसी पदार्थ का एक से अधिक क्रिस्टलीय रूपों में विद्धमान होना बहुरूपता कहलाता है।  

➤उदहारण : जिंक ब्लैंड और वुर्ट्जाइट जिंक सल्फाइड के दो बहुरूपक है।  कैल्साइट और कैल्सियम कार्बोनेट के दो क्रिस्टलीय रूप है। 


➤समाकृतिकता : दो भिन्न यौगिको की क्रिस्टलीय आकृति समान हो सकती है। उन भिन्न यौगिको को जिनकी क्रिस्टलीय आकृति समान होती है समाकृतिक कहते है।  तथा भिन्न यौगिको का समान क्रिस्टलीय रूप में विद्धमान होना समाकृतिका कहलाता है। 

➤उदहारण : फेरस सल्फेट और जिंक सल्फेट समाकृतिक है , तथा क्यूप्रस सल्फाइड और सिल्वर सल्फाइड समाकृतिक है। 

English Translation ; 
➤Solid state: Its constituent particles in a solid are located at fixed points and continue to vibrate around their fixed points, but do not leave their place permanently. They are called concrete.

➤Classification of solids: The solids are divided into two parts. (1) crystalline solid (2) amorphous solid

(1.) Crystalline solids: Most solids and compounds are crystalline solids. Carbon and other solid metals, copper, silver and other solid metals, sodium chloride, calcium fluoride, ice, etc. are crystalline salts.

(2.) Acrystalline solids: Some substances such as glass do not crystallize on cooling, but remain permanently in a superheated state. Such solids are called amorphous solids. Glass, rubber, wax, butter, plastic, starch, etc., are amorphous solids.


➤Polymorphism: A substance can have two or more crystalline forms. Two or more crystalline forms of a substance are called polymorphic forms or polymorphisms. And the presence of any substance in more than one crystalline form is called polymorphism.

➤Examples: Zinc Bland and Wurzite are two polymorphisms of zinc sulfide. Calcite and calcium carbonate are two crystalline forms.

➤Isomorphism: The crystalline shape of two different compounds can be similar. Those different compounds that have the same crystalline shape are called isomorphic. And the diffusion of different compounds in the same crystalline form is called Samkitika.

➤For example: Ferrous sulfate and zinc sulfate are natural, and cuprous sulfide and silver sulfide are natural.



No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me now

Top most question Chemistry Science 12th class [NCERT2020]

➤औसत वेग : किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित अभिकारक या उत्पाद के सान्द्रण के प्रति ईकाई समय में होने वाले परिवर्तन को उस अभिक्रिया का औसत...