Monday, July 13, 2020

Education for 12th class Chemistry Science[NCERT]

➤परासरण तथा परासरण दाब : विलायक का अणुओ का अर्ध्दपारगम्ये झिल्ली में होकर शुध्द विलायक से विलयन की ओर या तनु विलयन से सान्द्र विलयन की ओर प्रवाह परासरण कहलाता है। 

किसी विलयन तथा विलायक को अर्ध्दपारगम्ये झिल्ली द्वारा पृथक करके उसके परासरण को रोकने लिए विलयन पर कम से कम जितना बाह्य दाब लगाना पड़ता है , उसे विलयन का परासरण दाब कहते है। 

Osmosis - Wikipedia


➤परासरण दाब के नियम : तनु विलयनो के गैसों के समान के आधार पर वान्ट हॉफ ने दाब के निन्मलिखित नियम दिए। 
1. बॉयल वान्ट हॉफ नियम : स्थिर ताप पर ,किसी विलयन का परासरण दाब P , विलयन की सान्द्रता C के समानुपाती होता है। 
P୪C 
P = k C 
जहाँ k स्थिरांक है। 
यदि वियन की सान्द्रता C हो तब 
PV = k 

Jacobus Henricus van 't Hoff - Wikipedia

2. चार्ल्स वान्ट हॉफ नियम : स्थिर सान्द्रता पर किसी विलयन का परासरण दाब P , परम ताप T के समानुपाती होता है। 
P୪T 
P = kT 

3. आवोगाद्रो वान्ट हॉफ नियम : समान ताप तथा समान परासरण दाब पर विलयनों के समान आयतन में विलेय अणुओ की संख्या समान होती है। 
P४n 

4. विलयन  की सामान्य समीकरण : बॉयल वान्ट हॉफ नियम तथा चार्ल्स वान्ट हॉफ नियमो को मिलाने पर प्राप्त समीकरण को विलयन की सामान्य समीकरण कहते है। 
P४ 1/V 
P४T 
दोनों समीकरणों को मिलाने पर 
P४T/V 
PV४T 
PV = ST 
जहाँ S एक स्थिरांक है जिसे विलयन का स्थिरांक कहते है। 
यदि विलयन में विलेय के अणुओ की संख्या एक से अधिक है तो विलयन की सामान्य समीकरण 
PV = nST 
P = n/VST 
P = CST 
जहाँ C = w/m 
Pm /w = ST 
m = wST/P 

➤Osmosis and osmosis pressure: The flow of solvent from molecules into the semipermeable membrane from a pure solvent to a solution or from a dilute solution to a concentrated solution is called osmosis.

Osmosis - Wikipedia

To prevent its osmosis by separating a solution and solvent by a semipermeable membrane, at least the external pressure applied to the solution is called the osmotic pressure of the solution.

➤Rules of osmotic pressure: Vant Hoff gave the following rules of pressure on the basis of similar to the gases of dilute solvents.
 1. Boyle Vant Hoff's Law: At constant temperature, the osmolality pressure P of a solution is proportional to the concentration C of the solution.
P୪C
P = kC
Where k is a constant.
If the concentration of the virus is C
PV = k

Jacobus Henricus van 't Hoff - Wikipedia


2. Charles Vant Hoff's Law: The osmolality pressure P of a solution at constant concentration is proportional to the absolute temperature T.
P୪T
P = kT

3. Avogadro Vant Hoff Rule: At the same temperature and the same osmosis pressure, the number of solute molecules in the same volume is equal to the solutions.
P४n

4. General equation of solution : The solution obtained by combining the Boyle Vant Hoff rule and the Charles Vant Hoff rule is called the general equation of the solution.
P४1/V
P४T
Combining both equations
P४T/V
PV४T
PV = ST
Where S is a constant called the constant of the solution.
If the number of solute molecules in the solution is more than one, the general equation of the solution
PV = nST
P = n /VST
P = CST
Where C = w/m
Pm /w = ST
m = wST/P


No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me now

Top most question Chemistry Science 12th class [NCERT2020]

➤औसत वेग : किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित अभिकारक या उत्पाद के सान्द्रण के प्रति ईकाई समय में होने वाले परिवर्तन को उस अभिक्रिया का औसत...