💧रासायनिक नाम : सोडियम कार्बोनेट
💧अणुसूत्र : Na₂CO₃.10H₂O
💧अणुभार : 105.9888 ग्राम/मोल
💧प्रयोगशाला विधि : प्रयोगशाला में सोडियम कार्बोनेट बनाने के लिए कास्टिक सोडा ( NaOH ) के जलीय विलयन में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO₂ ) प्रवाहित करने पर सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन प्राप्त होता हैं। इस विलयन का सान्द्रण करने तथा ठण्डा करने पर धावन सोडा प्राप्त हो जाता हैं।
2NaOH + CO₂ → Na₂CO₃ + H₂O
➤ली - ब्लॉक विधि : यह विधिं निम्न्लिखित पदों में होती हैं :
(a) 2NaCL + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + 2HCL
(b) Na₂SO₄ + 4C + CaCO₃ → CaS + 4CO + Na₂CO₃
➤सोल्वे की अमोनिया विधि :
NH₄OH + CO₂ → NH₄HCO₃
NH₄HCO₃ + NaCL → NH₄CL + NaHCO₃
NaHCO₃ → Na₂CO₃ + H₂O + CO₂
➤इस विधि के पद :
💧 सोडियम कार्बोनेट की औद्योगिक विधियों में किसी उत्प्रेक का प्रयोग नहीं होता हैं।
💧ली - ब्लॉक विधि में सोडियम कार्बोनेट प्राप्त होता हैं तथा सोल्वे विधि में सोडा ऐश प्राप्त होता हैं।
➤उपयोग :
💧 प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में।
💧कपडे धोने में।
💧जल की कठोरता को दूर करने में।
💧खाने का सोडा बनाने में।
💧कांच उद्योगों में।
💧रंजको को बनाने में।
💧सफेदा बनाने में।
💧आग बुझाने के यंत्रो में।
English translation :
➤Washing Soda :
💧Chemical Name: Sodium Carbonate
💧Molecular formula : Na₂CO₃.10H₂O
💧 Molar mass : 105.9888 g / mol
💧Laboratory method: Aqueous solution of sodium carbonate is obtained when carbon dioxide (CO₂) is dissolved in aqueous solution of caustic soda (NaOH) to make sodium carbonate in the laboratory. On concentration and cooling of this solution, soda soda is obtained.
2NaOH + CO₂ → Na₂CO₃ + H₂O
➤Lee - Block Method: These methods are in the following terms:
(a) 2NaCL + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + 2HCL
(b) Na₂SO₄ + 4C + CaCO₃ → CaS + 4CO + Na₂CO₃
➤Solvay's ammonia method:
NH₄OH + CO₂ → NH₄HCO₃
NH₄HCO₃ + NaCL → NH₄CL + NaHCO₃
NaHCO₃ → Na₂CO₃ + H₂O + CO₂
➤ Posts of this method:
💧 No catalyst is used in industrial methods of sodium carbonate.
💧Lee - sodium carbonate is obtained in the block method and soda ash in the solvay method.
➤Use:
💧As reagent in the laboratory.
💧In washing clothes.
💧In removing the hardness of water.
💧To make food soda.
💧In glass industries.
💧In making Aranjko.
💧In making Asafeda.
💧In fire extinguishers.






Nice
ReplyDelete